दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से की बात, आर्थिक-सुरक्षा साझेदारी को गहरा करने का संकल्प जताया

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से बात की. पेनी वोंग से बातचीत के बाद उन्होंने कहा, "भारत-ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझेदारी में वास्तविक गतिशीलता आ रही है. अगले साल किसी समय क्वाड समूह की बैठक की तैयारी कर रहे हैं." EAM Dr S Jaishankar, India-Canada diplomatic relations, India discussed with Australia

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 21, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 6:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी आर्थिक एवं सुरक्षा साझेदारी को गहरा करने का संकल्प जताया और एक 'मुक्त, स्वतंत्र, समावेशी एवं नियम आधारित' हिंद-प्रशांत के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया. यह क्षेत्र चीन की बढ़ती आक्रामकता का गवाह बन रहा है. 'भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क संवाद' में हिस्सा लेने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की अपनी समकक्ष पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले साल किसी समय क्वाड (चतुष्पक्षीय) समूह की एक बैठक की तैयारी कर रहा है.

क्वाड समूह में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) वार्ता पर आगे बढ़ने के महत्व को रेखांकित किया और इस विषय पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा, "हमने अपने छात्रों और पेशेवरों की दोनों देशों में आवाजाही अधिक सुगम बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के तरीके पर बात की." विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की.

इजराइल-हमास संघर्ष पर जयशंकर : संवाददाता सम्मेलन में इजराइल-हमास संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने भारत की स्थिति के बारे में बात की और कहा कि इस 'बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण स्थिति' के कई पहलू हैं. जयशंकर ने कहा, "सात अक्टूबर को जो हुआ, निश्चित रूप से आतंकवाद उसका एक पहलू है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में हम यही सोचते हैं कि हमें आतंकवाद पर कभी समझौता नहीं करना चाहिए, हमें इसके बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए. इसलिए वह एक मुद्दा है और इसमें बंधकों का मुद्दा भी शामिल है."

उन्होंने कहा, "दूसरा मुद्दा आज गाजा में मानवीय संकट का है. मानवीय सहायता की तत्काल आवश्यकता है और वहां अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना आवश्यक है. तीसरा मुद्दा फलस्तीनियों के अधिकारों और भविष्य से संबंधित है. उसका भी कोई समाधान होना चाहिए. हमारी और विश्व के अनेक देशों की दृष्टि में वह दो-राष्ट्र समाधान में ही निहित हो सकता है." जयशंकर ने कहा, "हमें एक रास्ता तलाशना होगा जिसके जरिए इन सभी पहलुओं को संबोधित किया जा सके."

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी में वास्तविक प्रगति हो रही है. उन्होंने कहा, "आज अन्य बातों के अलावा हमने ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते’ (सीईसीए) वार्ता पर आगे बढ़ने के महत्व पर भी चर्चा की. हमने अपने छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही दोनों देशों में अधिक सुगम बनाने के लिए आगे बढ़ने के तरीके पर बात की." जयशंकर ने कहा, "हम दोनों व्यापक और समावेशी विकास के लिए हिंद-प्रशांत में अधिक विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

2 प्लस 2 संवाद : उन्होंने कहा कि ‘टू प्लस टू’ संवाद के तहत और आज की बातचीत में सुरक्षा मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. जयशंकर ने कहा, "हमने ऑस्ट्रेलिया के साथ बढ़ते तालमेल को साझा किया है. इसके मूल में समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के आधार पर एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी, समृद्ध और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साझा प्रतिबद्धता शामिल है." उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद, कट्टरवाद और चरमपंथ के मुद्दे पर भी चर्चा की. जयशंकर ने कहा, "एक उदार लोकतंत्र, क्वाड सहयोगी होने के नाते हम नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय आधार पर काम करते रहेंगे. हम सभी राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करेंगे, सभी के लिए संपर्क, विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे."

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को रक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में असाधारण चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया. दूसरे भारत और ऑस्ट्रेलिया 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय संवाद में दोनों देशों ने सूचना के आदान-प्रदान और समुद्री क्षेत्र में जागरूकता को लेकर सहयोग और बढ़ाने के महत्व को भी रेखांकित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के तहत यहां ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की.

पढ़ें :'ग्लोबल साउथ' की बड़ी भूमिका का विरोध हो रहा है: जयशंकर

Last Updated : Nov 21, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details