नई दिल्ली : 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की और यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की. टेलीफोन पर हुई बातचीत में जयशंकर और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारे बीच टू प्लस टू वार्ता से पहले विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की. द्विपक्षीय मुद्दों और यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की.'
भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता का अगला चरण 11 अप्रैल को वाशिंगटन में निर्धारित है. हालांकि अभी वार्ता को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए वाशिंगटन जाएंगे.