नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से बातचीत की जो अफगानिस्तान में उभरती स्थिति के साथ-साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित थी. जयशंकर ने दो सप्ताह पहले भी जरीफ के साथ व्यापक बातचीत की थी और रूस जाने के क्रम में ईरानी राजधानी तेहरान में रुक कर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की थी.
जयशंकर ने एक ट्वीट में चर्चा के विषयों का उल्लेख किए बिना बातचीत को उत्पादक बताया और ट्वीट किया, ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ से बातचीत कर अच्छा लगा है. हमारे संबंधों के संबंध में उपयोगी बातचीत हुई है.
ईरानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि दोनों विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम को लेकर चर्चा की. ईरान की एक समाचार एजेंसी ने कहा ईरान और भारत के विदेश मंत्री ने बुधवार को टेलीफोन पर अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम को लेकर बातचीत हुई.