लिस्बन :विदेश मंत्री एस जयशंकर लिस्बन में पुर्तगाली प्रधान मंत्री एंटोनियो कोस्टा से मिले. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने भारत-पुर्तगाल संबंधों में आने वाले विकास के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की. जयशंकर इन दिनों दो प्रमुख यूरोपीय देशों पुर्तगाल और इटली की यात्रा पर हैं. जयशंकर की इस यात्रा का उद्देश्य इन दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. लिस्बन में उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के लिए पुर्तगाल के समर्थन की भी सराहना की.
वह अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. जयशंकर ने एक्स पर एक्स पोस्ट में कहा कि आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री (एंटोनियो कोस्टा) से मिलकर खुशी हुई. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं. जयशंकर ने लिखा कि पीएम के साथ समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की गई.
जयशंकर ने यहां अपने पुर्तगाली समकक्ष जोआओ क्रेविन्हो के साथ सार्थक वार्ता की. जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में प्रगति पर चर्चा की. इसके साथ ही पश्चिम एशिया, यूक्रेन, मध्य एशिया और इंडो-पेसिफिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.