दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, समसामयिक चुनौतियों पर हुई चर्चा - भारत पुर्तगाल संबंध

विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से यूरोप के दो प्रमुख देशों - पुर्तगाल और इटली की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 31 अक्टूबर और एक नवंबर को पुर्तगाल का दौरा किया. विदेश मंत्री दो और तीन नवंबर को इटली में रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर... Jaishankar meets Portugal PM, Jaishankar discusses contemporary challenges, Portugal PM

Jaishankar discusses contemporary challenges
जयशंकर ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, समसामयिक चुनौतियों हुई चर्चा

By PTI

Published : Nov 1, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 12:17 PM IST

लिस्बन :विदेश मंत्री एस जयशंकर लिस्बन में पुर्तगाली प्रधान मंत्री एंटोनियो कोस्टा से मिले. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने भारत-पुर्तगाल संबंधों में आने वाले विकास के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की. जयशंकर इन दिनों दो प्रमुख यूरोपीय देशों पुर्तगाल और इटली की यात्रा पर हैं. जयशंकर की इस यात्रा का उद्देश्य इन दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. लिस्बन में उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के लिए पुर्तगाल के समर्थन की भी सराहना की.

वह अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. जयशंकर ने एक्स पर एक्स पोस्ट में कहा कि आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री (एंटोनियो कोस्टा) से मिलकर खुशी हुई. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं. जयशंकर ने लिखा कि पीएम के साथ समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की गई.

जयशंकर ने यहां अपने पुर्तगाली समकक्ष जोआओ क्रेविन्हो के साथ सार्थक वार्ता की. जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में प्रगति पर चर्चा की. इसके साथ ही पश्चिम एशिया, यूक्रेन, मध्य एशिया और इंडो-पेसिफिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

उन्होंने पुर्तगाली गणराज्य की असेंबली के अध्यक्ष ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा से भी मुलाकात की. उनके साथ जयशंकर ने दुनिया के दो लोकतंत्रों के निकट सहयोग के महत्व पर चर्चा की. जयशंकर ने एक्स पर एक और पोस्ट में कहा कि आज सुबह लिस्बन में पुर्तगाली गणराज्य की असेंबली के अध्यक्ष ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की जरूरत पर जोर दिया.

इसके साथ ही जयशंकर ने यहां कुछ प्रवासी लोगों के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया. लिस्बन में राधा कृष्ण मंदिर के सामने महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. विदेश मंत्री ने एक्स पर इस कार्यक्रम की तस्वीरों को साझा किया.

ये भी पढ़ें

जयशंकर पुर्तगाल से इटली जाएंगे जहां वह अपने समकक्ष रक्षा मंत्री और 'मेड इन इटली' मंत्री एंटोनियो तजानी से मुलाकात करेंगे. मार्च में इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की नई दिल्ली यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच संबंध 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़े हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details