दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री कैमरन से की मुलाकात, नियुक्ति पर दी बधाई - भारत यूके संबंध

ब्रिटेन में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. पूर्व पीएम डेविड कैमरन को विदेश मंत्री बनाया गया है. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने उनसे मुलाकात कर बधाई दी है. UK Foreign Secretary Cameron, Jaishankar meets UK Foreign Secretary Cameron.

Jaishankar with Cameron
कैमरन के साथ जयशंकर

By PTI

Published : Nov 13, 2023, 9:41 PM IST

लंदन : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरन से यहां सोमवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा की.

अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले, अपनी कैबिनेट में फेरबदल करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने के कुछ ही घंटों बाद यह मुलाकात हुई.

यह फेरबदल ऐसे दिन किया गया, जब निवर्तमान विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली का जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने का कार्यक्रम था, जो पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन में हैं.

जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास एवं कार्यालय '10 डाउनिंग स्ट्रीट' पर रविवार को सुनक के साथ चाय पर चर्चा की थी. जयशंकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके कार्यकाल के पहले दिन मुलाकात कर खुशी हुई. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की.'

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने कैमरन के साथ पश्चिम एशिया में स्थिति, रूस-यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. मंत्री ने कहा, 'उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.' कैमरन 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे और 2005 से 2016 तक कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व किया था.

ये भी पढ़ें


ABOUT THE AUTHOR

...view details