दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर हुई वार्ता

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. उनके साथ दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की.

Abu Dhabi
Abu Dhabi

By

Published : Nov 15, 2021, 2:05 AM IST

अबू धाबी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे जयशंकर ने कहा कि क्राउन प्रिंस से मिलकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

जयशंकर ने ट्वीट किया कि मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में उनके निरंतर मार्गदर्शन का योगदान है. गल्फ न्यूज के मुताबिक जयशंकर ने मोहम्मद बिन जायद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं और यूएई के लिए और अधिक प्रगति, समृद्धि तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की और बेहतरी की कामना का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-जयशंकर ने दुबई एक्सपो का दौरा किया, तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात

मोहम्मद बिन जायद ने भी भारत की प्रगति, उन्नति और प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं. इस बीच रविवार को दुबई एयरशो के उद्घाटन के दिन भारतीय वायु सेना के सारंग एरोबेटिक्स टीम और तेजस विमान ने अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया. यूएई सरकार द्वारा भारतीय वायु सेना को दुबई एयरशो में आमंत्रित किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details