दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने सेशेल्स के विदेश मंत्री से वार्ता की, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय चिंताओं पर हुई चर्चा - Jaishankar holds talks with Seychelles

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सेशेल्स के विदेश मंत्री सिलवेस्ट्रे राडेगोंडे से बातचीत की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं दोनों के बीच कई अहम समझौते भी हुए. External Affairs Minister S Jaishankar,Jaishankar holds talks with Seychelles FM

Jaishankar holds talks with Seychelles fm
जयशंकर ने सेशेल्स के विदेश मंत्री से वार्ता की

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को सेशेल्स के विदेश मंत्री सिलवेस्ट्रे राडेगोंडे से व्यापक वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय चिंताओं पर विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने राडेगोंडे का स्वागत किया और उन्हें विश्वास है कि गुरुवार को हुई उनकी बातचीत सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी.

विदेश मंत्री ने कहा, 'अपने द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की. क्षेत्रीय चिंताओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. इस दौरान युवा और खेल के क्षेत्र में लघु विकास परियोजनाओं और सहयोग के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता पर समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ.' भारत और सेशेल्स के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और उन्नति) दृष्टिकोण से मजबूत हुए हैं.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि राडेगोंडे की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी. वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत इसको लेकर आश्वस्त है कि सेशेल्स के विदेश मंत्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों की नई इबारत लिखेगा. उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत हमारे सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के अलावा कई अहम समझौते हुए. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और सेशेल्स के बीच लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें - कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाओं की बहाली पर जयशंकर बोले- स्थिति अधिक सुरक्षित हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details