नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शनिवार को श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के साथ भारतीय परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की, जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी. जयशंकर ने ऑनलाइन बैठक के दौरान श्रीलंका में भारतीय मछुआरों की हिरासत के मुद्दे को उठाया और मानवीय आधार पर उन्हें जल्द रिहा करने का आह्वान किया.
जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Sri Lankan Finance Minister Basil Rajapaksa) से अभी-अभी विस्तृत ऑनलाइन बैठक हुई. दोबारा विश्वास दिलाया कि भारत, श्रीलंका का दृढ और विश्वसनीय साझेदार बना रहेगा. विदेशमंत्री ने कहा कि हमने सकारात्मक तरीके से 40 करोड़ डॉलर की लेनदेन सुविधा का विस्तार करने और 51.52 करोड़ डॉलर के एसीयू भुगतान के स्थगन को रेखांकित किया.