दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के वित्त मंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक की - विदेशमंत्री एस जयशंकर

श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Sri Lankan Finance Minister Basil Rajapaksa) के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका में भारतीय मछुआरों की हिरासत के मुद्दे को उठाया और मानवीय आधार पर उन्हें जल्द रिहा करने का आह्वान किया.

External Affairs Minister Jaishankar held an online meeting with the Finance Minister of Sri Lanka
विदेशमंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के वित्तमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक की

By

Published : Jan 15, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शनिवार को श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के साथ भारतीय परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की, जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी. जयशंकर ने ऑनलाइन बैठक के दौरान श्रीलंका में भारतीय मछुआरों की हिरासत के मुद्दे को उठाया और मानवीय आधार पर उन्हें जल्द रिहा करने का आह्वान किया.

जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Sri Lankan Finance Minister Basil Rajapaksa) से अभी-अभी विस्तृत ऑनलाइन बैठक हुई. दोबारा विश्वास दिलाया कि भारत, श्रीलंका का दृढ और विश्वसनीय साझेदार बना रहेगा. विदेशमंत्री ने कहा कि हमने सकारात्मक तरीके से 40 करोड़ डॉलर की लेनदेन सुविधा का विस्तार करने और 51.52 करोड़ डॉलर के एसीयू भुगतान के स्थगन को रेखांकित किया.

50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा जल्द देने पर चर्चा
उन्होंने कहा कि हमने आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए एक अरब डॉलर और ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा जल्द देने पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा कि भारत इस मुश्किल समय में श्रीलंका की मदद के मुद्दे को अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के समक्ष उठाएगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि त्रिंकोमाली टैंक फार्म की प्रगति का स्वागत किया जो ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देगा. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा विचारणीय परियोजनाओं और निवेश योजनाओं से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

पढे़ं: भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर से अधिक की वित्तीय सहायता दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details