दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा - discusses bilateral cooperation

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा की. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर करीबी सहयोग बनाकर काम करने को लेकर सहमति व्यक्त की.

Jaishankar
Jaishankar

By

Published : Apr 16, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. शाहिद ने रायसीना डायलॉग में भी हिस्सा लिया. बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का स्वागत किया. रायसीना डायलॉग में उनके हिस्सा लेने की सराहना की.

विदेश मंत्री ने कहा कि हमने अपने गठजोड़ में सतत प्रगति को रेखांकित किया. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी करीबी सहयोग बनाकर काम करेंगे. इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि मालदीव के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे.

इससे दोनों देशों के बीच करीबी द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि मालदीव हिन्द महासागर क्षेत्र में भारत का करीबी नौवहन सहयोगी है और प्रधानमंत्री के 'सागर' दृष्टिकोण (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फ़ॉर ऑल इन द रीजन) में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. वहीं शाहिद ने रायसीना डॉयलाग में हिस्सा लेते हुए अनेक देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए भारत की सराहना की.

यह भी पढ़ें-निरंजनी के कुंभ समापन की घोषणा के विरोध में उतरे अन्य अखाड़े, माफी मांगने को कहा

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने बहुपक्षवाद और एक वैश्विक समुदाय को कैसे काम करना चाहिए, इसका एक उदाहरण बनकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उम्मीद जगाई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details