नई दिल्ली : कतर की राजधानी दोहा में अफगान शांति वार्ता आयोजित की जा रही है और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में खाड़ी देश कतर की महत्वपूर्ण भूमिका है. जयशंकर ने ट्वीट किया कि दोहा में ठहराव के दौरान कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से चर्चा हुई.
अफगानिस्तान को लेकर उनके साथ उपयोगी चर्चा हुई. इस महीने की शुरुआत में, संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने भारत का दौरा किया था. कतर के विदेश मंत्री, जिनके पास उप प्रधानमंत्री का पद भी हैं, ने कहा कि चर्चा में अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम शामिल हैं.
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मेरे सहयोगी डॉ जयशंकर, भारत के विदेश मंत्री, का फिर से स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. हमारी चर्चा में हमारे दो मित्र देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को विकसित करने के तरीकों के साथ-साथ अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम भी शामिल थे.