दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी के बावजूद समय पर पासपोर्ट आपूर्ति के लिए अधिकारियों की तारीफ

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नागरिकों को समय पर पासपोर्ट की आपूर्ति करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अधिकारियों की तारीफ की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Jun 24, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नागरिकों को समय पर पासपोर्ट की आपूर्ति (passport delivery) करने के लिए गुरुवार को अधिकारियों की तारीफ की. जयशंकर ने कहा कि मंत्रालय ने पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है ताकि नागरिकों पर अनुपालन बोझ कम हो सके.

'पासपोर्ट सेवा दिवस' के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा संबंधी उच्च मानक बनाए रखने का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, 'महामारी के बावजूद हमने समय पर पासपोर्ट की आपूर्ति की और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द महामारी के पूर्व के समय के स्तर तक पहुंच जाएंगे' जयशंकर ने कहा कि मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से 174 भारतीय दूतावासों, उच्चायोगों एवं वाणिज्य दूतावासों को जोड़ा है.

वैश्विक पहुंच कार्यक्रम जारी

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि हमारा वैश्विक पहुंच कार्यक्रम जारी है और मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से 174 भारतीय दूतावासों, उच्चायोगों एवं वाणित्य दूतावासों को जोड़ा है ताकि भारत एवं विदेश में हमारे लोगों को केंद्रीयकृत पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली उपलब्ध हो सके.'

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का भी उल्लेख किया और कहा कि मंत्रालय नागरिकों पर अनुपालन बोझ कम करने का प्रयास कर रहा है. जयशंकर ने कहा कि केंद्रीय पासपोर्ट संगठन के कुछ कर्मियों ने कोविड-19 से संघर्ष करने हुए जान गंवाई मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.'

पढ़ें- विस्तारा ने एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए छूट की घोषणा की

उन्होंने कहा कि कुछ सहयोगी बीमार पड़े और अब से ठीक होकर काम पर लौट आए हैं. मैं उनकी सरहाना करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details