नई दिल्ली :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष अब्दुल अजीज कामिलोव (Abdulaziz Kamilov) के साथ आज (गुरुवार) वार्ता की. इस वार्ता में उन्होंने रक्षा, सम्पर्क और कारोबार सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा की.
दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव का स्वागत करके प्रसन्न हूं. हमने विकास, रक्षा, सम्पर्क, कारोबार और संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.
पढ़ें-एनडीए सरकार ने छोटे व्यवसायी और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी : पीएम
उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान की स्थिति पर भी विचारों का आदान- प्रदान किया और अपने बहुआयामी सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया.