मुंबई : महाराष्ट्र एटीएस मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार में मिले विस्फोटकों की जांच कर रही है. इस मामले के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं. इस मामले की जांच के दौरान कुछ बातें सामने आई हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एक साइबर एजेंसी की जांच में पता चला है कि जैश-उल-हिंद का टेलीग्राम ग्रुप तिहाड़ जेल में बनाया है, जिससे मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी.
इस ग्रुप को बनाने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, उसके सिम कार्ड की लोकेशन तिहाड़ जेल में दिख रही है. यह भी पता चला है कि जैश-उल-हिंद नामक टेलीग्राम ग्रुप का गठन 26 फरवरी को किया गया था.