दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदिग्ध गाड़ी मामला: अपने बयान से मुकरा आतंकी संगठन जैश उल हिंद, अंबानी को नहीं दी धमकी - jaish ul hind

गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर के पास एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिली थी. इस संदिग्ध गाड़ी से 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं. ये छड़ें विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होती हैं.

jaish ul hind clarifies did not threaten
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में जैश उल हिंद ने दी सफाई

By

Published : Mar 1, 2021, 10:14 PM IST

मुंबई:देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में नया मोड़ आ गया है. आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अब यह आतंकी संगठन अपने बयान से पलट गया है.

मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में जैश उल हिंद ने दी सफाई

जैश उल हिंद ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस है. अंबानी को हमसे कोई खतरा नहीं है. भारत के किसी भी बिजनेस मैन से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. हमारी लड़ाई नरेंद्र मोदी से हैं, जो हिंदुस्तान के मुस्लिमों के पर जुल्म ढा रहे हैं.

असल में, मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर जैश उल हिंद के एक बैनर को साझा किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अंबानी को कभी कोई धमकी नहीं दी और मीडिया में प्रसारित पत्र फर्जी है. जैश उल हिंद का बैनर माने जाने वाले इस बैनर में दावा किया गया है कि वे कभी भी कुफ्र से पैसा नहीं लेते हैं और भारतीय उद्योगपतियों के साथ कभी कोई लड़ाई नहीं करेंगे.

पढ़ें:मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में जैश-उल हिंद ने ली जिम्मेदारी

बता दें, गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर के पास एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिली थी. इस संदिग्ध गाड़ी से 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं. ये छड़ें विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होती हैं. उस वक्त महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन मिला था. मुंबई की क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. सच्चाई सामने आ जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details