जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए जम्मू से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जैश के संदिग्ध सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
जम्मू में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार - जम्मू आतंकी मॉड्यूल भंडाफोड़
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से जैश के संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. जम्मू के नरवाल इलाके में एक तेल टैंकर से तीन एके राइफल, एक पिस्तौल और छह ग्रेनेड सहित हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि मॉड्यूल को सीमा पार से एक पाकिस्तानी आका द्वारा भेजे गए हथियारों को कश्मीर ले जाने का काम सौंपा गया था.
Last Updated : Nov 9, 2022, 8:38 PM IST