जैसलमेर.राजस्थान के जैसलमेर जिले की डीसी टीना डाबी ने पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान की है. भारत की नागरिकता प्राप्त करने के बाद सभी के चेहरे खिल गए और उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रमाण पत्र प्राप्त होने की खुशी जाहिर की.
एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर डाबी ने सभी को बधाई दी. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके हिता में कार्य करने के लिए तत्पर है. भारत की नागरिकता मिलने से अब उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पाक विस्थापितों की मदद के हरसंभव प्रयास किेए जाएंगे. उन्होंने इस दिन को यादगार बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तर पर की जा रही मदद के बारे में भी जानकारी दी.