जयपुर.तमाम सियासी दावों और वादों के बीच संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. राज्य की जनता ने सियासी बदलाव के रिवाज को कायम रखते हुए इस बार भी फिर से भाजपा को बहुमत दिया है. ऐसे में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए रविवार देर शाम को अशोक गहलोत राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आगामी 5 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी.
प्रदेश के 199 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा के खाते में 115 सीटें आई तो कांग्रेस 70 सीटों पर सिमट गई. वहीं, अन्य के खाते में 14 सीटें आई. इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गजों को पराजय का मुंह देखना पड़ा. हालांकि, गहलोत एक बार फिर जोधपुर की सरदारपुरा सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और वो लगातार छठी बार इस सीट से चुनाव जीते हैं. बावजूद इसके अबकी उनका प्रदेश में जादू नहीं चला. वहीं, प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी टोंक सीट से चुनाव जीत गए, लेकिन गहलोत के करीबी माने जाने वाले गोविंद राम मेघवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास और दिव्या मदेरणा जैसे कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए.