जयपुर. दुबई से तस्करी कर राजस्थान में सोना लाने वाले सोना तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लेकिन तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दुबई से सोना लाने वाले तस्कर नित्य नई तरकीब का इस्तेमाल कर पुलिस को गच्चा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस भी आखिरकार ऐसे तस्करों को दबोच लेती है. ऐसी ही एक कार्रवाई को राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शुक्रवार को अंजाम दिया. पुलिस ने इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाने वाले एक तस्कर को तस्करी के सोने के साथ दबोच लिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि तस्कर इमरजेंसी लाइट में करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना छुपाकर आया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तस्कर को एयरपोर्ट के बाहर सोने के साथ पकड़ लिया. वहीं, जब्त सोने की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.