जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में एक बंदी द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बंदी ने थाने में हवालात के टॉयलेट में अपनी जान दे दी. इस घटना से मुहाना थाने के स्टाफ की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लग रहे हैं. इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी. इस घटना के बाद जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. डीसीपी ने बताया कि मुहाना थाने में रविवार को दिन में बंदी ललित बैरवा ने खुदकुशी कर ली. वह हवालात में बने टॉयलेट में गया और वहां आत्महत्या कर ली.
हवालात के दूसरे बंदियों ने देखकर मचाया शोर : मुहाना थाने के हवालात में ललित बैरवा के साथ दो अन्य बंदी भी बंद थे. इनमें से एक को ललित बैरवा के साथ ही नकबजनी के एक मामले में पुलिस ने पकड़ा था. जबकि दूसरा किसी अन्य मामले में पकड़ा गया है. उन्होंने ललित को खुदकुशी करते हुए देखा तो शोर मचाकर थाने के स्टाफ को बुलाया. थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा तो वह बेसुध मिला. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.