दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : हवालात में बंदी ने की खुदकुशी, थाने का स्टाफ सवालों के घेरे में - हवालात में बंदी ने की खुदकुशी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में एक बंदी ने रविवार को खुदकुशी कर ली. इस घटना से मुहाना थाने के स्टाफ की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नियमानुसार, इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी.

Jaipur Suicide Case
हवालात में बंदी ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 23, 2023, 7:48 PM IST

हवालात में बंदी ने की खुदकुशी

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में एक बंदी द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बंदी ने थाने में हवालात के टॉयलेट में अपनी जान दे दी. इस घटना से मुहाना थाने के स्टाफ की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लग रहे हैं. इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी. इस घटना के बाद जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. डीसीपी ने बताया कि मुहाना थाने में रविवार को दिन में बंदी ललित बैरवा ने खुदकुशी कर ली. वह हवालात में बने टॉयलेट में गया और वहां आत्महत्या कर ली.

हवालात के दूसरे बंदियों ने देखकर मचाया शोर : मुहाना थाने के हवालात में ललित बैरवा के साथ दो अन्य बंदी भी बंद थे. इनमें से एक को ललित बैरवा के साथ ही नकबजनी के एक मामले में पुलिस ने पकड़ा था. जबकि दूसरा किसी अन्य मामले में पकड़ा गया है. उन्होंने ललित को खुदकुशी करते हुए देखा तो शोर मचाकर थाने के स्टाफ को बुलाया. थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा तो वह बेसुध मिला. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें :केंद्रीय कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी मौत, जेल प्रशासन ने कही ये बात

नकबजनी के मामले में पकड़ा था पुलिस ने : जानकारी के मुताबिक ललित बैरवा सांगानेर थाने का आदतन बदमाश बताया जा रहा है. मुहाना थाना इलाके में नकबजनी की एक घटना को लेकर पुलिस ने उसे पकड़ा था. उसके खुदकुशी की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. नियमानुसार, इस पूरी घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. ऐसे में जांच में लापरवाही सामने आने पर मुहाना थाने के स्टाफ पर गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details