जयपुर.पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. देश के 18वें चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ शंकर राय चौधरी के बयानों को आधार बनाते हुए सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पुलवामा में सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए शंकर राय चौधरी ने सवाल खड़े किए थे. इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था. अब शक्ति सिंह गोहिल शंकर राय चौधरी की बातों को आधार बनाकर केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब देने की मांग कर रहे हैं.
पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करे केंद्र, बोले सांसद शक्ति सिंह-सरकार इसके लिए जिम्मेदार - सरकार इसके लिए जिम्मेदार एमपी शक्ति सिंह
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ शंकर राय चौधरी के बयानों के आधार पर केंद्र सरकार से पुलवामा अटैक पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.
केंद्र सरकार ने साध रखी है चुप्पीः कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य और हरियाणा के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शनिवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए और केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर अब जिम्मेदार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बाद अब पूर्व सेना प्रमुख शंकर राय चौधरी ने भी जवानों को एयरलिफ्ट करने की बजाय सड़क मार्ग से ले जाने पर सवाल खड़े किए थे. केंद्र सरकार ने उनके सवालों पर चुप्पी साध रखी है. शंकर राय चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान से सटे इलाके से जवानों को एयरलिफ्ट करने की बजाए सड़क मार्ग से क्यों ले जाया गया. जबकि एयरफोर्स के पास काफी एयरक्राफ्ट हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
अरुणाचल प्रदेश में चीन ने जमीन पर किया कब्जाःअरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि चीन ने 1 इंच जमीन भी कब्जा नहीं किया है. जबकि उनके वरिष्ठ सांसद ही ट्वीट करके कह रहे हैं कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की भूमि पर ही 3 से 4 किलोमीटर कब्जा कर लिया है और सड़क भी बना दी है. केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय अपने ही सांसद की बात को झुठला रहे हैं. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पुलवामा हमले को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी का कोई भी जिम्मेदार नेता इस पर जवाब देने को तैयार नहीं है, जनता के सामने सच आना चाहिए.