दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन लोकगीत पर हुआ मंथन - Inauguration of Jaipur Literature Festival

शब्दों और साहित्य का उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शुक्रवार को वर्चुअल मोड पर शुरू हुआ. पहले दिन कोरोना काल का आम जनजीवन के साथ कला और साहित्य पर हुए असर के साथ ही लोकगीत और शास्त्रीय गायन पर भी मंथन किया गया. इसके साथ ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज

By

Published : Feb 19, 2021, 9:17 PM IST

जयपुर.'साहित्य के महाकुंभ' जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 14वें संस्करण का शुक्रवार को वर्चुअल आगाज हुआ. पहले सत्र की शुरुआत गीतकार प्रसून जोशी और शास्त्रीय गायिका विद्या शाह के सेशन की हुई. विद्या शाह के सवालों के गीतकार प्रसून जोशी ने खूबसूरत जवाब दिए. वहीं, प्रसून जोशी ने कहा कि लोक संगीत बार-बार सुनने के बावजूद पुराना नहीं पड़ता है.

कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन वर्चुअल मोड पर हो रहा है. पहले दिन कुल 19 सेशन हुए, जिसमें जीवन के विभिन्न आयामों को लेकर कलाकारों, साहित्यकारों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की कई ख्यातनाम हस्तियों ने चर्चा की.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज

उद्घाटन सत्र ब्रेव न्यू वर्ल्ड में कोविड-19 महामारी से बदली दुनिया और इसके प्रभाव को रेखांकित किया गया. इसके बाद लोकगीतों में छिपे जीवन के रस, शास्त्रीय गायन, शब्द, वाक्य और तस्वीरों पर चर्चा के साथ ही महामारी से पहले और बाद की दुनिया को लेकर भी चर्चा की गई.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने 22 फरवरी से शुरू हो रहे बायो एशिया में पॉलिसी मेकिंग के बारे में चर्चा की. शाम को एक सेशन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब अनफिनिश्ड के साथ ही अपने जीवन के विभिन्न आयामों को लेकर लेखिका शोभा डे के साथ बात की.

लंदन के साइंस म्यूजियम ग्रुप के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर इयान ब्लेचफोर्ड ने उद्घटान सत्र में द आर्ट ऑफ इनोवेशन पर कहा कि महामारी का समय दुनियाभर में बुरा रहा, लेकिन रचनात्मकता के क्षेत्र में नई खोज भी हुई है. एक अन्य सेशन में शास्त्रीय संगीत गायिका विद्या शाह से गीतकार प्रसून जोशी ने बात की.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

उन्होंने कहा कि लोकसंगीत में कोई मिलावट करें तो यह स्वीकार्य नहीं है. आज भी लोक संगीत हाथों-हाथ लिया जाता है. विद्या शाह ने कहा कि लोक संगीत की उपस्थिति भारतीय संगीत की दुनिया में शुरू से ही रही है.

पढ़ें-ई-इपिक डाउनलोड करने में भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को दी बधाई

एक अन्य सेशन पेंडेमिक: पास्ट और फ्यूचर में चिन्मय तुम्बे और लोरा स्पिनी से अम्बरीश सात्विक से बात की. इस सेशन में कोरोना के मनोवैज्ञानिक असर से लेकर कला और संस्कृति पर पड़े असर पर चर्चा की गई. इस महामारी से साहित्य में उभरी नई खोज पर भी बात की गई.

इसके साथ ही अनफिनिश्ड सेशन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' के साथ ही निजी जीवन और सामान्य छात्रा से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक के सफर को लेकर लेखिका शोभा डे से खुलकर बात की. इसके साथ ही ब्रिटेड बाय होप, माइकल मधुसूदन दत्त, गुलाबो सपेरा एंड द डांस ऑफ द सरपेंट्रस भी खास रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details