दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जूतों में छिपाया था 19 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा - rajasthan hindi news

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19 लाख 45 हजार रुपए की कीमत का गोल्ड कस्टम विभाग ने पकड़ा है. यात्री सोना तस्करी कर दुबई से आया था और उसने जूते के सोल में सोना छिपा रखा था. यहां सोने का Form बदला हुआ था!

c
c

By

Published : Mar 25, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 1:58 PM IST

जयपुर : राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. पिछले एक साल में ही अजब गजब तरीके से सोना तस्करी कर लाए जाने की वारदातें सामने आई है. इस बार तस्कर ने जूते में सोना छिपाया. कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर 369.900 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 19.45 लाख बताई जा रही है. यात्री दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से तस्करी का सोना लेकर जयपुर पहुंचा था.

सोना लेने और देने वाले दोनों को पकड़ा रंगे हाथ: कस्टम विभाग ने यात्री को एयरपोर्ट के बाहर जाते हुए पकड़ा. इस बार कस्टम विभाग की टीम ने सोना लेने वाले और देने वाले दोनों को दबोचा. यात्री एयरपोर्ट के बाहर रिसीवर को सोना दे रहा था, इस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने दोनों को दबोच लिया. यात्री के जूतों की सोल में लिक्विड फॉर्म में सोना भरा गया था. कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यात्री गुरुवार को स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी- 713 से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री की गतिविधियां संदिग्ध होने पर कस्टम विभाग की टीम ने पीछा किया. एयरपोर्ट के बाहर यात्री का सामान लेने के लिए दूसरा व्यक्ति आया था. एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को पकड़कर पूछताछ शुरू की, तो यात्री हड़बड़ा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें :जासूसी मामले में एनआईए का गुजरात में छापा

लिक्विड फॉर्म में सोना:यात्री बाहर किसी अन्य व्यक्ति को अपना सामान दे रहा था. कस्टम विभाग की टीम ने शक होने पर यात्री के सामान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान यात्री के जूतों के अंदर कठोर कागज से लिपटे दो पारदर्शी पॉलिथीन कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें पीले दानेदार पेस्ट के रूप में सोना छुपाया गया था. इसके बाद यात्री ने स्वीकार किया कि जिस व्यक्ति को वो सामान सौंप रहा था, वह सोना लेने आया था. कस्टम विभाग की टीम ने सोने का वजन किया तो 369.900 ग्राम पाया गया. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोना जब्त कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 25, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details