जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश (Jaipur Bomb Blast Conspiracy) रचने वाले आतंकियों से एटीएस मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच लगातार पूछताछ जारी है. आतंकियों से राजस्थान एटीएस के अलावा एमपी एटीएस, एनआईए, सेंट्रल आईबी सहित अनेक सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. आतंकियों से जो 12 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है, उसे भी जांच के लिए एफएसएल और केंद्रीय जांच लैब में भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आतंकी विस्फोट के लिए किस तरह के नए विस्फोटक का इस्तेमाल करने वाले थे. वहीं, इस पूरे प्रकरण में मध्य प्रदेश से गिरफ्तार सरगना इमरान सहित सभी छह आतंकियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की जा रही है.
फार्म हाउस पर दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन : अल सुफा आतंकी संगठन के मुख्य सरगना इमरान को राजस्थान एटीएस कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर से रतलाम लेकर पहुंची. जहां पर मध्य प्रदेश एटीएस और रतलाम पुलिस के सहयोग से इमरान को जुलवानिया स्थित फार्म हाउस ले जाया गया. हालांकि, राजस्थान एटीएस ने मध्य प्रदेश एटीएस और रतलाम पुलिस को फार्म हाउस के बाहर ही सुरक्षा में तैनात रखा, जिन्हें फार्म हाउस के अंदर घुसने नहीं दिया गया. फिर राजस्थान एटीएस की टीम ने फार्म हाउस के अंदर 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च के दौरान इमरान की निशानदेही पर फार्म हाउस से खाद के तीन बोरो में भरी संदिग्ध सामग्री को सीज कर एटीएस टीम अपने साथ जयपुर लेकर रवाना हुई. बोरों में क्या संदिग्ध पदार्थ भरा हुआ है, इसका खुलासा भी एफएसएल जांच के बाद ही हो सकेगा.