जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया और गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि गाड़ी में बैठे शख्स को उतरकर भागने तक का मौका नहीं मिला. ऐसे में उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. बाद में उसकी पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी था. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी ने रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मौके पर पहुंची एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं.
कालवाड़ थानाधिकारी धर्म सिंह चौधरी के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चलती गाड़ी में आग लग गई. थाने की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी में बैठे युवक की मौत हो चुकी थी. बाद में उसकी शिनाख्त उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह जयपुर में परिवहन नगर में पत्नी के साथ रहता था. पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.