दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल पर एसीबी की कार्रवाई, SMS के वित्तीय सलाहकार समेत 3 लोग 15.6 लाख की घूस लेते गिरफ्तार - ACB action in Sawai Mansingh Hospital

राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शुक्रवार देर रात को कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा सहित 3 लोगों को 15.6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि 5 करोड़ रुपए का बिल पास करने की एवज में ले रहे थे.

ACB action in Sawai Mansingh Hospital
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल पर एसीबी की कार्रवाई

By

Published : May 21, 2022, 10:06 AM IST

Updated : May 21, 2022, 11:42 PM IST

जयपुर.एसीबी (Rajasthan ACB) की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 करोड़ रुपए का बिल पास करने की एवज में 15.6 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (RMRS) के कैशियर अजय शर्मा और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB Action On SMS Hospital Financial Advisor) है. इसके साथ ही आरएमआरएस के प्रभारी डॉ.अधोकक्षाज जोशी को हिरासत में लिया गया है.

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी एक निजी अस्पताल का संचालन करता है जिसने पीपीपी मॉडल के तहत एसएमएस अस्पताल में एक मशीन लगाई थी जिसका 5 करोड़ रुपए का भुगतान शेष था. जिसका भुगतान करने की एवज में उससे 15 लाख रुपए से अधिक की राशि बतौर कमीशन मानकर परेशान किया जा रहा था. इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आधी रात को ट्रैप की कार्रवाई (ACB Action In Jaipur) अंजाम दी.

राजस्थान एसीबी की कार्रवाई.

पढ़ें-IAS-RAS अधिकारी को कोर्ट में किया गया पेश, आरएएस अधिकारी सांखला ने वॉइस सैंपल देने से किया मना...

पीपीपी मॉडल के तहत लगाई रेडिएशन थेरेपी की मशीन: परिवादी के अस्पताल ने पीपीपी मॉडल के तहत एसएमएस अस्पताल में रेडिएशन थेरेपी की मशीन लगाई थी. जिसकी राशि का भुगतान करने के लिए एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा और राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के दो अधिकारियों ने रिश्वस्त की मांग की . जिस पर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए बृजभूषण शर्मा को 7.80 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए और RMRS के कैशियर अजय शर्मा और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को 7.80 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस पूरे प्रकरण में भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर आरएमआरएस के प्रभारी और एनेस्थीसिया मेडिकल ऑफिसर डॉ.अधोकक्षाज जोशी को हिरासत में लिया गया है.

सर्च के दौरान कैशियर के घर से मिली 50 लाख की नकदी: एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक के सर्च में आरएमआरएस के कैशियर अजय शर्मा के घर से 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है. शेष 2 आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई जारी है. एसीबी ने प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है. इसके साथ ही हिरासत में लिए गए आरएमआरएस के प्रभारी व एसएमएस अस्पताल के एनेस्थीसिया मेडिकल ऑफिसर डॉ.अधोकक्षाज जोशी से लगातार पूछताछ जारी है.

Last Updated : May 21, 2022, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details