दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jain Priest Murder Case: जैन परंपरा से हुआ पुजारी का अंतिम संस्कार, डीप्टी सीएम ने किया सख्त कार्रवाई का वादा

कर्नाटक के बेलगावी में बीते दिन जैन आश्रम के जैन पुजारी के शरीर के टुकड़े मिले थे. रविवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि बीती 5 जुलाई से जैन पुजारी लापता थे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

murder of jain priest
जैन पुजारी की हत्या

By

Published : Jul 9, 2023, 9:59 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक में बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक में हिरेकोड़ी नंदी पर्वत जैन आश्रम के जैन पुजारी कामकुमार नंदी महाराज (51) का अंतिम संस्कार रविवार को जैन परंपरा के अनुसार हुआ. पुजारी 5 जुलाई को लापता हो गए और दो दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई. उनके शरीर के टुकड़े बोरवेल में पड़े मिले थे. पुजारी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हिरेकोडि में नंदी पर्वत आश्रम के निकट एक मैदान में किया गया.

अंतिम संस्कार जैन मठों के महास्वामी, नंदनी मठ के जिनसेना भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी और वरूर मठ के धर्मसेना भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामीजी के नेतृत्व में किया गया. कामकुमार नंदी महाराजा के बड़े भाई के बेटे भीमागोंडा उगारे ने अंतिम संस्कार किया. जैन समुदाय ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और बेलगावी में सुवर्णा विधानसभा के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जैन मुनि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है. रविवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि जैन मुनि की हत्या निंदनीय है. सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी भड़काना नहीं चाहिए. शांति और व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस भयावह घटना के आलोक में एक जांच दल का गठन किया है.

उन्होंने अधिकारियों को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में नारायण बसप्पा मादी और हासन दलायथ नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्ष से नंदी पर्वत जैन बसदी में रह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि छह जुलाई को बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. हमने जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले मुनि पैसे उधार देते थे. बताया जाता है कि संदिग्धों ने उनसे पैसे उधार लिए थे. अधिकारी ने बताया कि जब मुनि ने आरोपियों से उधार दिए गए पैसे के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने उनकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details