कच्छ: मुंद्रा तालुका के बरोई गांव के कच्छी वीजा ओसवाल (KVO) जैन समुदाय ने अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए 'हम दो हमारे दो-तीन' का नारा दिया है. इसके साथ ही दंपत्ति को उनके दूसरे और तीसरे बच्चे के लिए 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है. समुदाय की घटती आबादी को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
कई समाज और धर्म अपने समाज को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह मुंद्रा तालुका में बरोई कच्छी वीजा ओसवाल जैन समुदाय की घटती आबादी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. इसलिए समाज में जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया गया है. दिन प्रतिदिन घटती जा रही जनसंख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से यह ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बरोई केवीओ जैन समुदाय ने पूरे जिले के जैन समुदाय के लिए एक नया अभियान शुरू किया है.
ऐसा ही एक अभियान मुंबई गारा केवीओ जैन महाजन द्वारा आयोजित किया गया था. हम दो हमारे दो-तीन अभियान के तहत साल के अंत तक अभिभावकों को कुल 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस कैंपेन का पैम्फलेट भी वायरल हो गया है. बरोई केवीओ जैन समुदाय के सचिव अनिल केन्या ने सोसायटी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जरिए बताया कि बरोई जैन महाजन की आबादी में पिछले तीन साल में 10 फीसदी की गिरावट आई है. यह अभियान निकट भविष्य में माता-पिता की देखभाल कौन करेगा. खासकर जब परिवार सीमित हो.