एर्नाकुलम: केरल में लोकप्रिय अभिनेता विनायकन को थाने में हंगामा करने के मामले में राहत मिल गई है. 'जेलर' फेम अभिनेता विनायकन को मंगलवार को एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले कल शाम पारिवारिक समस्या से जुड़ी विनायकन की शिकायत पर पुलिस कलूर स्थित विनायकन के फ्लैट पर पहुंची और जांच की.
उस वक्त एक्टर ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद वहां से लौट आई. बाद में विनायकन ने फिर से पुलिस स्टेशन को फोन किया. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. तभी एर्नाकुलम नॉर्थ स्टेशन पहुंचे विनायकन ने पुलिसकर्मियों से बहस की और वहां हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ सरकारी कर्तव्यों में बाधा डालने का मामला दर्ज किया.