भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ( Congress veteran Digvijaya Singh )द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी (comedians Kunal Kamra and Munawar Faruqui)को भोपाल में अपने हास्य कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता देने के एक दिन बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra)ने कहा कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.
भाजपा शासित राज्य में विपक्ष पर बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिंह को कॉमेडी शो आयोजित कराने के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहिए.
दिग्विजय द्वारा कामरा और फारूकी को अपने हास्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने का न्योता दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.'
उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी कीमत पर समाज के किसी भी वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.