कन्याकुमारी (तमिलनाडु):जय भीम फिल्म में दिखाये गये नारिक्कुरवार (Jai Bhim movie showcased Narikuravas) को बस से उतारने का मामला वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. दरअसल, तमिलनाडु के वल्लियूर इलाके के नारिक्कुरवार नागरकोइल बस स्टैंड (Narikkurwar Nagercoil Bus Stand) पर सुई व जंजीर आदि बेचते हैं.
रोजाना इसे बेचने के बाद वे तिरुनेलवेली रूट की बस (Tirunelveli Route Bus) के माध्यम से वल्लियूर वापस आते हैं. हमेशा की तरह 9 दिसंबर भी बुजुर्ग महिला और बच्चे के साथ नागरकोइल बस स्टैंड से वल्लियूर के लिए बस में चढ़े. बस कंडक्टर ने बताया (Bus conductor told) कि वृद्ध और महिला आपस में भिड़ गए जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी होने लगी.