नई दिल्ली :हनुमान जन्मोत्सव के दिन शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा के दौरान गोली चलाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था. उस युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम सोनू शेख है. नीले रंग का कुर्ता पहने सोनू पत्थरबाजों के बीच में आकर सीधे पुलिसकर्मी और शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर गोली चलाता हुआ दिखा था. पुलिस लगातार इस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी थी. आखिरकार वीडियो के आधार पर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी सोनू को दबोच लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, इस शख्स के गोली चलाने के चलते दिल्ली पुलिस का एक जवान घायल हो गया था. जवान को हाथ में गोली लगी थी. फिलहाल, पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस इसके माध्यम से कई जानकारियां जुटा रही है. किसकी शह पर इस दंगे को भड़काया गया था पुलिस पूछताछ कर रही है.