पटना : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार आरोपी रजा अंसारी के जहानाबाद स्थित आवास पर पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर चिपकाने को लेकर इलाके में हड़कंप मचा गया है. पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो घर को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. जहांगीरपुरी की घटना में फरार आरोपी को लेकर दिल्ली पुलिस बिहार में भी दबिश दे रही है. शनिवार की रात को दिल्ली पुलिस की टीम बिहार के जहानाबाद पहुंची, जहां हिंसा मामले के फरार आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया और चले गए.
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में जहानाबाद का रजा अंसारी आरोपी है, जो अब तक फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार रात जहानाबाद पहुंची और नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड स्थित रजा अंसारी के घर पर नोटिस चिपका कर चली गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अगर सरेंडर नहीं किया तो उसके घर को कुर्क कर लिया जाएगा.