नई दिल्ली: विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी न केवल दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं बल्कि पुलिस आयुक्त को भी गुमराह कर रहे हैं. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में विहिप ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिये झूठे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि विश्व हिन्दू परिषद के पास यात्रा निकालने की अनुमति नहीं थी लेकिन विहिप का दावा है कि उनके पास अनुमति थी. जरूरत पड़ने पर वह कोर्ट के सामने भी उसे प्रस्तुत कर सकते हैं. वहीं विहिप प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि जांच टीम के कुछ अधिकारी निर्दोष हिन्दूओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करें.
विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने आगे कहा कि पूरे प्रकरण में माननीय न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है. यदि यात्रा निकालने की अनुमति न होती तो स्थानीय थाने ने यात्रा के साथ पुलिसकर्मियों को बंदोबस्त पर न लगाया होता. अब सवाल उठता है कि यदि अनुमति नहीं थी तो पुलिसकर्मी वहां क्यूं मौजूद थे? बतौर विहिप प्रवक्ता जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा में लगभग एक हजार लोग शामिल थे लेकिन व्यवस्था देखने के लिये केवल तीन पुलिसकर्मी ही यात्रा के साथ चल रहे थे.