तेलंगाना:हैदराबाद की जगतियाल पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार की हत्या मामले में नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी कृष्णवेनी भी शामिल थी. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि उसको योजना बनाकर मारा गया है.
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार की हत्या मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि कृष्णवेनी ने इस हत्याकांड की पुलिस में शिकायत भी की थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कृष्णवेनी ने कहा कि सुमलता (कृष्णवेनी के चचेरी बहन) ने पहले पवन को मौत के घाट उतारा फिर उसके बाद उसको आग के हवाले कर दिया.
गहने चोरी होने के चलते होता था दोनों में झगड़ा
पुलिस अधिकारी किशोर ने बताया कि 6 साल पहले कृष्णवेनी एक रिश्तेदार की शादी में आदिलाबाद गई थी. जहां उसके सोने के 6 गहने चोरी हो गए थे. तभी से कृष्णवेनी और पवन कुमार का अक्सर झगड़ा होता रहता था. पवन कृष्णवेनी को इस घटना पर दोषी ठहराता था कि तुम्हारे जीजा जगन ने ही ये सारे जेवर चुराए हैं और लगातार जान से मारने की धमकी भी देता था. बता दें, कुछ दिनों पहले ही जगन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.