हैदराबाद :एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. राजस्थान के झुंझुनू जिले के सुदूर गांव किठाना (जनजातीय क्षेत्र) में 18 मई 1951 को किसान गोकुलचंद धनखड़ के यहां जन्मे धनखड़ ने गांव से पांचवीं तक की पढ़ाई के बाद गरधाना के सरकारी मिडिल स्कूल में दाखिला लिया. उसके बाद अपनी स्कूली शिक्षा चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से पूरी की.
जाट समुदाय से आने वाले धनखड़ ने भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी किया. उस परिवार में जहां पहले कोई वकील नहीं था, उन्होंने वकालत में काफी नाम कमाया. उन्होंने 1977 से राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की थी. 1986 में मात्र 35 वर्ष की उम्र में ही धनखड़ राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. वे बार कौंसिल के भी सदस्य रहे हैं. धनखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय दोनों में प्रैक्टिस की.