दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Bastar Visit : पीएम मोदी का बस्तर दौरा, बीजेपी का दावा बंद के बाद भी जुटेगी भीड़ - पीएम मोदी

PM Modi Bastar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. दौरे से पहले सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने कमान संभाल ली है. वहीं दूसरी तरफ सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया है.जिसके बाद बीजेपी के लिए सभा को सफल बनाना और सुरक्षा बल के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी.Chhattisgarh Election 2023

PM Modi Bastar Visit
बस्तर में गरजेंगे पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:17 AM IST

पीएम मोदी का बस्तर दौरा,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जगदलपुर :बस्तर में तीन अक्टूबर को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है.पीएम मोदी की सभा में एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का दावा बीजेपी कर रही है. बड़े मंच के सामने ही तीन बड़े डोम बनाए गए हैं.जिनमें बैठक व्यवस्था की जा रही है. बस्तर जिले के जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बस्तरवासियों को पीएम मोदी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

बस्तर को पीएम देंगे ये सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली से सीधे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेंगे.एयरपोर्ट से कार में सवार होकर जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सुबह 11 बजे आएंगे. सुबह 11 बजे से 11 बजकर 35 मिनट कर पीएम मोदी सौगात का ऐलान करेंगे. इसके बाद 11.45 से 12.45 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल होंगे. इस सभा में बस्तर संभाग से करीब एक से डेढ़ लाख की संख्या में लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है. सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 बजकर 50 मिनट में लालबाग से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से प्रधानमंत्री विशेष विमान से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे.

सभा स्थल में तैयार किए गए अलग-अलग मंच :पीएम मोदी की सभा के मद्देनजर बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. सभा में लोगों की भीड़ आने की उम्मीद पार्टी को है.लिहाजा लालबाग मैदान में मुख्य मंच के अलावा तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए हैं. पहले बड़े मंच में पीएम मोदी बस्तर के नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे.वहीं ठीक उनके सामने दो मंचों में जनता जुटेगी. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पीएम मोदी की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. साथ ही साथ अरुण साव ने बंद बुलाने पर विरोधियों को घेरा.

''भूपेश बघेल की सरकार और दीपक बैज की कांग्रेस पार्टी लोगों को सभा में आने से रोकने के लिए हथकंडे और षड्यंत्र कर रहे हैं. लेकिन षड्यंत्र नाकाम होगा. उनका तानाशाही रवैया लोकतंत्र के विपरीत व्यवहार का जवाब जनता देगी. लालबाग की सभा ऐतिहासिक होने वाली है.''अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

पीएम मोदी बस्तर को देंगे बड़ी सौगातें :पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में बस्तर के लिए कई सौगातें लेकर आ रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ी उपलब्धि नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट का लोकार्पण है. 23800 करोड़ की लागत से बना ये प्लांट आने वाले समय में बस्तर की किस्मत को बदल देगा.इसी के साथ ही पीएम मोदी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, अमृत भारत योजना के उन्नयन कार्यों की सौगात भी देंगे.यही नहीं ताड़ोकी से रायपुर तक लोकल ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था हुई तगड़ी : पीएम मोदी की बस्तर में हो रही सभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. सभा स्थल के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.जिला बल के साथ दूसरे जिलों से भी पुलिस बल को बुलाकर तैनाती की गई है.इसके अलावा सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और अन्य सुरक्षाबल के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है. बस्तर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. आवश्यक नक्सल ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.

''प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए जितनी सुरक्षा बल की आवश्यकता है उतने जवानों को बस्तर में तैनात कर दिया गया है. सर्व आदिवासी समाज के बंद के आह्वान को देखते हुए भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है ताकि बस्तर में शांति व्यवस्था बनी रहे.'' सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

Modi Chhattisgarh Visit : बस्तर में गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों है दौरा अहम ?
CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !
Sankalp Saptaah: पीएम मोदी ने की ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत, बोले- 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदला

बंद के आह्वान के बीच पीएम मोदी की सुरक्षा बड़ी चुनौती :आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले सर्व आदिवासी समाज ने बंद का आह्वान किया है. अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पीएम मोदी के दौरे का विरोध किया है.जिसमें नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय बस्तर में ही रखने की मांग की जा रही है.सर्व आदिवासी समाज के बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है.जिसके बाद पुलिस के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ बंद के दौरान स्थिति को काबू रखने की भी बड़ी चुनौती होगी.

Last Updated : Oct 3, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details