जगदलपुर :बस्तर में तीन अक्टूबर को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है.पीएम मोदी की सभा में एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का दावा बीजेपी कर रही है. बड़े मंच के सामने ही तीन बड़े डोम बनाए गए हैं.जिनमें बैठक व्यवस्था की जा रही है. बस्तर जिले के जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बस्तरवासियों को पीएम मोदी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली से सीधे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेंगे.एयरपोर्ट से कार में सवार होकर जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सुबह 11 बजे आएंगे. सुबह 11 बजे से 11 बजकर 35 मिनट कर पीएम मोदी सौगात का ऐलान करेंगे. इसके बाद 11.45 से 12.45 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल होंगे. इस सभा में बस्तर संभाग से करीब एक से डेढ़ लाख की संख्या में लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है. सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 बजकर 50 मिनट में लालबाग से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से प्रधानमंत्री विशेष विमान से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे.
सभा स्थल में तैयार किए गए अलग-अलग मंच :पीएम मोदी की सभा के मद्देनजर बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. सभा में लोगों की भीड़ आने की उम्मीद पार्टी को है.लिहाजा लालबाग मैदान में मुख्य मंच के अलावा तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए हैं. पहले बड़े मंच में पीएम मोदी बस्तर के नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे.वहीं ठीक उनके सामने दो मंचों में जनता जुटेगी. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पीएम मोदी की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. साथ ही साथ अरुण साव ने बंद बुलाने पर विरोधियों को घेरा.
''भूपेश बघेल की सरकार और दीपक बैज की कांग्रेस पार्टी लोगों को सभा में आने से रोकने के लिए हथकंडे और षड्यंत्र कर रहे हैं. लेकिन षड्यंत्र नाकाम होगा. उनका तानाशाही रवैया लोकतंत्र के विपरीत व्यवहार का जवाब जनता देगी. लालबाग की सभा ऐतिहासिक होने वाली है.''अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी