शिमला:हिमाचल मेंअडानी विल्मर के गोदाम पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स चोरी के शक में छापेमारी की थी. वहीं, अब हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की नजर अडानी के सेब सीए स्टोर यानी कोल्ड स्टोर पर है. सीए स्टोर में सेब की ग्रेडिंग, वजन, कलर निर्धारण सहित अन्य मानकों की सरकार जांच करेगी. बागवानों की सीए स्टोर में सेब खरीद के संबंध में सरकार के पास शिकायतें आती रही हैं. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन अब सरकार इन स्टोर्स पर नजर रखेगी और देखेगी कि कंपनी प्रबंधन बागवानों का शोषण न कर पाए. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अडानी के जितने सीए स्टोर हैं उनको चेक किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि ग्रेडिंग और सेब के कलर का निर्धारण सही तरीके से हो रहा है या नहीं.
अडानी के सभी सीए स्टोर्स की होगी जांच:शिमला जिले में सेब के लिए अडानी ने रामपुर के बीथल, रोहड़ू और सैंज में तीन सीए स्टोर बना रखे हैं. बागवानों की शिकायत रहती है कि एक बार परिसर में सेब चला जाए तो उनको अंदर जाने की इजाजत नहीं होती. कई बार सेब को रिजेक्ट किया जाता है, हालांकि इसके लिए सेब को मानकों पर खरा न उतरने का कारण बताया जाता है. इस पर बागवान आपत्ति जता चुके हैं. मौजूदा सरकार के बागवानी मंत्री ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं कि सरकार इसको लेकर चुप नहीं बैठेगी. परवाणु में अडानी विल्मर के के स्टोरों पर बीते दिन हुई छापेमारी पर जगत सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग को टैक्स को लेकर आशंका है, इसकी जांच की जा रही है, उन्होंने इसे एक सामान्य प्रकिया बताया है. वहीं, सीमेंट विवाद पर बागवानी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिमला लौटने के बाद इस पर कोई ठोस फैसला लेंगे.
'पीएम मोदी तय करेंगे कि हम क्या कहें': राहुल गांधी पर विपक्ष द्वारा विशेषाधिकार के हनन का मामला बनाने के बयानों पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि संविधान में सांसदों को संसद में बोलने का अधिकार दिया गया है. लेकिन इसको लेकर अंकुश लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसी कोई बात नहीं की जो पब्लिक डोमेन में न हो. उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि पीएम मोदी जहां-जहां विदेश में गए वहां अडानी भी साथ में रहे हैं. सच्चाई बोलने के लिए विशेषाधिकार हनन की बात की जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी यह तय करेंगे कि विपक्ष के नेता क्या बोलेंगे.