अमरावती:वाईएस जगन मोहन रेड्डी को शनिवार को युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (वाईएसआरसी) पार्टी का आजीवन अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस पर यह प्रक्रिया पूरी की गई. इससे पहले पार्टी के संविधान को संशोधित किया गया ताकि जगन को आजीवन अध्यक्ष निर्वाचित किया जा सके. जगन ने कांग्रेस छोड़ने के बाद 2011 में वाईएसआरसी का गठन किया था और तभी से वह पार्टी के अध्यक्ष हैं तथा उनकी मां विजयम्मा मानद अध्यक्ष रही हैं.
जगनमोहन रेड्डी को वाईएसआर कांग्रेस का आजीवन अध्यक्ष चुना गया - Jagan Mohan Reddy
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन वाईएस जगन मोहन रेड्डी को आजीवन पार्टी अध्यक्ष चुना गया. जगन वर्तमान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. जगन को पिछली बार 2017 में पार्टी के सम्मेलन में वाईएसआरसी का अध्यक्ष चुना गया था.
जगन को पिछली बार 2017 में पार्टी के सम्मेलन में वाईएसआरसी का अध्यक्ष चुना गया था. परिवार में कथित मतभेद के चलते, विजयम्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, विजयम्मा ने कहा कि वह अपनी बेटी शर्मिला का साथ देने के लिए वाईएसआरसी छोड़ रही हैं. शर्मिला, पड़ोसी राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष हैं.
जगन को आजीवन पार्टी का अध्यक्ष बनाए रखने के लिए वाईएसआरसी को अब निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेनी होगी, ताकि प्रत्येक दो साल पर इस पद के लिए पार्टी को चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़े.