श्रीनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम में चल रहे बदरीनाथ मास्टर प्लान पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपनी आपत्ति जताई है. उन्होंने इस मामले पर सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सरकारों को चलाने का कार्य राजनीतिक लोग करते हैं. अधिकारी व्यवस्था बनाने का कार्य करते हैं. लेकिन अब ये दोनों घटक धर्म में भी अपना हस्तक्षेप करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं.
शंकराचार्य ने आगे कहा, भगवान बदरीनाथ मंदिर का निर्माण धर्म शास्त्रों के अनुसार धर्म शास्त्रियों द्वारा किया गया. बदरीनाथ धाम में लोग पर्यटन की दृष्टि से नहीं आते. बल्कि आस्था के कारण आते हैं. ऐसे में यहां नवनिर्माण करना तर्क संगत नहीं है. अगर नवनिर्माण किया भी जा रहा है तो धर्म शास्त्रियों की राय लेनी चाहिए. लेकिन उनकी राय नहीं लेकर उनका अनादर किया जा रहा. परिणामस्वरूप बदरीनाथ में धर्म शास्त्री आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर नव निर्माण से पर्यटन को बढ़ाने का किया किया जा रहा है तो ये नवनिर्माण तर्कविहीन है.
ये भी पढ़ेंः धीरेंद्र शास्त्री की केदारनाथ गर्भगृह में फोटो वायरल, कांग्रेस ने CM धामी और BKTC से मांगा जवाब, BJP ने याद दिलाया वो कृत्य