बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार में हुई जाति आधारित गणना को घिनौना काम बताया है. उन्होंने रामकथा वाचन के दौरान कहा कि बिहार में जातिगत गणना कराकर हिंदुओं को बांटने की साजिश की गई है. इसको लेकर जगद्गुरु ने नीतीश और तेजस्वी पर जमकर प्रहार किया.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जातीय गणना को बताया घिनौना काम: रामनगर के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में रामकथा वाचन के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राम जी जाति भेद को नहीं मानते लेकिन बिहार में खुलेआम जातिवाद हो रहा है. सरकार ने जातिगत जनगणना कराकर हिंदुओं को बांटने का काम किया है. कथा वाचन के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लेकर जातीय गणना को घिनौना बताया.
"नीतीश जी और तेजस्वी बाबू को अब कौन समझाए कि ऐसा घिनौना काम न करें, जिससे हिन्दू बंटे. लिहाजा अब जो काम करेगा वोट उसी को मिलेगा, जातिगत भेदभाव से वोट नहीं मिलेगा. राम और कृष्ण की जो बात करेगा भारत पर वही राज करेगा."- जगद्गुरु रामभद्राचार्य, राम कथा वाचक