दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं, तभी कथा करूंगा जब बिहार में कमल खिलेगा', पटना में परमिशन नहीं मिलने से नाराज हुए रामभद्राचार्य

Jagadguru Rambhadracharya: 'गांधी मैदान किसी के बाप की नहीं. मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि अब तभी गांधी मैदान में कथा करूंगा, जब बिहार में कमल खिलेगा.' ये बातें पश्चिम चंपारण में जगद्गुरु रामभद्राचार्य कही. उन्होंने पटना में रामकथा करने का परमिशन नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. पढ़ें पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 8:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पश्चिम चंपारण में जगद्गुरु रामभद्राचार्य

बगहाःबिहार के बगहा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान बिहार सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की. गांधी मैदान में कथा करने का परमिशन नहीं मिलने पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि गांधी मैदान किसी के बाप की नहीं है. अब वे तभी गांधी मैदान में कथा करेंगे जब बिहार में कमल खिलेगा. जगद्गुरु ने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार को गद्दी से हटा देंगे.

'नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही कथा करेंगे': सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में गुंडा राज चल रहा है, जो ज्यादा दिन नहीं चलेगा. गांधी मैदान में कथा के लिए परमिशन मिलने से नाराज भी दिखे. उन्होंने कहा कि मैंने क्या गलत कहा? 2 दिसंबर से पटना गांधी मैदान में कथा का आयोजन होना था. एक साल से कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पटना के कमिश्नर ने कहा कि परमिशन नहीं देंगे. कहा कि अब नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही कथा करेंगे.

"बिहार में बहुत दिनों तक जंगल राज नहीं चलेगा. मेरी कथा एक साल से प्रस्तावित है. पटना के कमिश्नर ने परमिशन नहीं दिया. गांधी मैदान किसी के बाप की नहीं है. नीतीश बाबू मत दो गांधी मैदान में परमिशन. मैं भी प्रतिज्ञा करता हूं कि अब तो गांधी मैदान में कथा करने तभी आउंगा, जब बिहार में कमल खिलेगा."-जगद्गुरु रामभद्राचार्य, कथा वाचक

'जाति के आदार पर राजनीति': इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर भी अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने कौन सी गलत बात कही. बिहार सरकार पर जाति के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि एक ओर कहते हैं कि तुलसी दास ने जाति का अपमान किया, वहीं दूसरी ओर जाति जनगणना करा रहे हैं. कथा के दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री पर भी निशाना साधा. कहा कि रामचरितमानस राष्ट्रगंथ होने जा रहा है, इसके बाद जो निंदा करेगा उसपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलेगा.

'गंदी राजनीति करने का आरोप':कथा के दौरान जगद्गुरु ने चौपाई की लाइन कही 'दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया और देखेंगे'. उन्होंने खुलकर ऐलान किया कि 'मैं तो खुलकर कह रहा हूं. मैं जगद गुरु हूं. जातिवाद वीहिन सनातन वैदिक हिंदू धर्म का मैं समर्थक हूं. जो भी राम कृष्ण को मानता है, वो हिन्दू मेरे लिए पूज्य है. जब-जब किसी ब्राह्मण का बिहार में अपमान हुआ है, तब-तब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है और चंद्रगुप्त का शासन आया है. उन्होंने कहा की बिहार जैसी गंदी राजनीति पूरे भारत में मैने नहीं देखी. यहां जाति के आधार पर हिंदुओं को बांटकर राजनीति की जा रही है.'

9 दिवसीय कथा का आयोजन:बगहा के रामनगर में अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम 9 दिवसीय कथा का आयोजन किया गया. चौथे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राम कथा कही. नौ दिनों तक कथा वाचन कार्यक्रम चलेगा. इस कथा वाचन के क्रम में जगद्गुरु ने कई टिप्पणियां की, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे के बवाल मचा हुआ है. इससे पहले भी जगद्गुरु ने जातिगत जनगणना और शिक्षा मंत्री को पर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ेंः

'नीतीश और तेजस्वी को कौन समझाए..' बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- 'जातीय गणना कराकर हिंदुओं को बांटने की साजिश'

शिक्षा मंत्री और तमिलनाडु सीएम के बेटे को ललकारा, बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- 'सनातन धर्म को मिटाने वाले खुद ही मिट जाएंगे'

'देश हित में है जातीय जनगणना', स्वामी रामभद्राचार्य को नीतीश के मंत्री का जवाब

RJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची'

Last Updated : Nov 4, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details