कोलकाता :पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) ने बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रत्या बसु को पत्र लिखकर विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं का टीकाकरण (कोविड-19 से बचाव हेतु) कराने के लिए तत्काल कदम उठाने और विश्वविद्यालय दोबारा खोलने की मांग की है.
शिक्षक संघ ने बसु को लिखे पत्र में कहा कि पहले चरण में टीकाकरण करने के बाद अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अलग बैच में ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी जा सकती है. पत्र में शोध गतिविधियों को भी विश्वविद्यालय में दोबारा शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है.
जेयूटीए के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, परिसर को दोबारा खोलने की तैयारियों के तहत हम तत्काल शोधार्थियों और अन्य विद्यार्थियों को कोविड-19 टीके की खुराक देने के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं.
शिक्षक संघ ने विद्यार्थियों के लिए परिसर में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति देने की मांग की जो कोविड-19 की वजह से गत 18 महीने से बंद है. इसके साथ ही उन्होंने उन विद्यार्थियों के लिए परिसर में ही टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग की गई जिन्हें अबतक टीके की खुराक नहीं मिली है.