दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जादवपुर : कोलकाता के दक्षिणी उपनगर में अंतिम गढ़ को बचाने का संघर्ष कर रही माकपा - बगल की टॉलीगंज सीट से

कोलकाता के दक्षिणी उपनगर में जादवपुर विधानसभा सीट पर 10 अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है. दरअसल यह सीट पश्चिम बंगाल के लिए सबसे बड़ी लड़ाई का प्रतीक बन गई है. क्योंकि इस सीट के लिए माकपा, तृणमूल के साथ ही भाजपा भी जी तोड़ मेहनत कर रहा है.

Jadavpur
Jadavpur

By

Published : Apr 5, 2021, 7:21 PM IST

कोलकाता : जादवपुर को एक समय में 'कलकत्ता का लेनिनग्राद' कहा जाता था. आज माकपा पश्चिम बंगाल में अपने राजनीतिक भाग्य को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस अपने मुख्य विरोधी भाजपा की लहर से घबराई और उसे सत्ता से बाहर रखने के लिए पर्याप्त सीटें प्राप्त करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है. जिससे दोनों दलों के बीच एक अद्भुत संग्राम की जमीन तैयार हो गई है.

तृणमूल ने 10 साल पहले राज्य में वाम शासन को समाप्त कर दिया था. कोलकाता के दक्षिणी उपनगर में जादवपुर विधानसभा सीट पर 10 अप्रैल को होने जा रहा चुनाव दरअसल बंगाल के लिए सबसे बड़ी लड़ाई का प्रतीक बन गया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के क्षेत्र में पड़ने वाली सभी विधानसभा सीटें टीएमसी के हाथों हारने के बाद पूर्वी महानगर के अपने इस अंतिम गढ़ को बचाने के लिए लड़ रही है.

जादवपुर एकमात्र सीट है जो इसने 2016 में फिर से जीतने में कामयाबी हासिल की थी. हालांकि 2019 में जादवपुर लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में, वाम मोर्चे के प्रत्याशी बिकास रंजन भट्टाचार्य टीएमसी की मिमी चक्रवर्ती से करीब 12,000 मतों से पीछे रहे थे. वहीं, टीएमसी के लिए यह लड़ाई इस सीट को फिर से जीतने की है, जो उसने 2016 में माकपा के हाथों गंवा दी थी.

जिसे उसने 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से छीन लिया था, जब पार्टी 34 साल के वाम मोर्चे के शासन को समाप्त कर सत्ता पर काबिज हुई थी. सीट को जीतना भाजपा के लिए भी प्रतीकात्मक होगा क्योंकि यादवपुर विश्वविद्यालय वामपंथी और घोर वामपंथी छात्र संघों का मजबूत गढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें-असम में एक बूथ पर मतदाता सूची में सिर्फ 90 नाम, वोट पड़े 171

बगल की टॉलीगंज सीट से उसके प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जिनके साथ 2019 में यहां मारपीट हुई थी, वह इस निर्वाचन क्षेत्र का अत्यधिक महत्त्वपूर्ण स्थान है. यह कोलकाता के अंदर और आस-पास की उन चंद सीटों में से एक है जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details