नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में आज पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर शामिल थे. इससे पहले 26 सितंबर को कोर्ट ने जैकलिन को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी.
जैकलिन के वकील ने बताया की वह लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं. जांच एजेंसी ने जितनी ही बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया उन्होंने सहयोग किया. जांच एजेंसियों द्वारा उन्हें कई बार दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. ऐसे में कोर्ट ने निर्देशों के साथ जैकलिन को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने जैकलिन को निर्देशित किया है कि जब भी जांच एजेंसी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें मौजूद रहना होगा. मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.