दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JAC Result 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.93 प्रतिशत छात्र हुए पास

जैक ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया है. मैट्रिक में 95.93 प्रतिशत छात सफल हुए है.

result
result

By

Published : Jul 29, 2021, 5:00 PM IST

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो 10 महीने के बाद जैक के कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को धन्यवाद कहा. 95.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट jacresults.com पर देख सकते हैं.

गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 4 लाख 33 हजार 571 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 4 लाख 15 हजार 924 छात्र सफल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 70 हजार 931 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, तो वहीं 1 लाख 13 हजार 924 छात्र सेकंड श्रेणी से पास हुए हैं. 11,009 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

पढ़ें :-RBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी

गौरतलब है कि मैट्रिक में वर्ष 2021 में चार लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. वहीं इंटरमीडिएट में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए मैट्रिक रिजल्ट का प्रकाशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details