दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिस बेटे ने घर से निकाला, उसी ने कोर्ट में पिता के धोए पैर, SDM ने पिता और बेटे को मिलाया - jabalpur SDM Ashish Pandey

जबलपुर के सिहोरा में रहने वाले बुजुर्ग आनंद गिरी को उनके बेटे और बहू ने बदसलूकी करते हुए घर से निकाल दिया था. इसपर पीड़ित पिता गुहार लगाते हुए एसडीएम के पास पहुंचे. जहां एसडीएम ने दोनों को समझाया और उन्हें एक साथ मिलाया. एसडीएम के सामने उसी बेटे ने अपने पिता के पैर धोए, जिसे कुछ दिन पहले उसने घर से निकाल दिया था.(jabalpur son washed father feet)

jabalpur son washed father feet
जबलपुर के बेटे ने पिता के पैर धोए

By

Published : May 13, 2022, 10:53 PM IST

Updated : May 13, 2022, 11:01 PM IST

जबलपुर।एक पिता ने जिस बेटे को दिन-रात मेहनत कर पाल-पोष कर बड़ा किया, उसी बेटे ने बुजुर्ग पिता को धक्के मारकर उसी के घर से बेघर कर दिया. जबलपुर से यह मामला सामने आया था, जहां बेटे-बहू ने 80 साल के पिता को उन्हीं के घर से निकाल दिया. बेबस और लाचार पिता मदद की गुहार लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी सिहोरा के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा उनको सुनाई. इसके बाद एसडीएम ने पिता और बेटे दोनों को समझाया और उन्हें एक साथ मिलाया. (jabalpur father son story)

जबलपुर के बेटे ने पिता के पैर धोए

एसडीएम ने बेटे को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी: पिता दुनिया का वह शख्स होता है, जो खुद से ज्यादा अपने बच्चों की परवाह करता है. बच्चे अपने पिता की ऊंगली पकड़कर बड़े होते हैं चलना सीखते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो कई बच्चे अपने माता-पिता को ही भूल जाते हैं. इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं, जहां बेटा बहू अपने पिता को घर से दूर कर देते हैं. ऐसे ही जबलपुर के बुजुर्ग शख्स आनंद गिरी के साथ हुआ, उन्होंने इस मामले की जानकारी एसडीएम को दी. जिसके बाद एसडीएम ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए बुजुर्ग के बेटे को बुलाया और उसे फटकार लगाते हुए पिता का सम्मान करने की बात कही. एसडीएम आशीष पांडे ने कलयुगी बेटे को नोटिस देकर न्यायालय बुलवाया और उसको कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. (jabalpur son washed father feet)

ग्वालियर: जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

पिता के चरण धोकर मांगी माफी: एसडीएम के द्वारा बेटे की दी गई समझाइश का बड़ा असर पड़ा. बेटे ने एसडीएम कोर्ट में ही पिता के पैर धोकर न केवल माफी मांगी बल्कि दोबारा ऐसा व्यवहार न करने और पिता की सेवा करने का वादा भी किया. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों ने यह नजारा देखा और एसडीएम के फैसले की जमकर तारीफ की. पिता ने बेटे द्वारा माफी मांग लिए जाने पर कोर्ट से अपना आवेदन वापस ले लिया, और आगे कार्रवाई न करने का आग्रह करते हुए संतुष्ट होकर खुशी खुशी बेटे के साथ अपने घर चला गया.

Last Updated : May 13, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details