जबलपुर। मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दी जाएगी. विधानसभा में इसका एक विधयेक पास किया गया. सीएम ने जस्टिस जेएस वर्मा को याद करते हुए उन्हें प्रणाम कर कहा कि जस्टिस का नाम सुनते ही मप्र का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. न्याय जगत गर्व से भर जाता है. सीएम ने कहा कि जस्टिस वर्मा के फैसले देश भूल नहीं सकता है. 1997 में महिलाओं के गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए एक बड़ा फैसला आया था. (Those who raped innocent will be hanged)
जाने जस्टिस वर्मा की महानताः जस्टिस वर्मा ने अपना बड़ा फैसला बिशाखा केस के दौरान आया था. जिसमें कामकाजी महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडन रोकने के लिए, एक गाइड लाइन आई थी. जिसे बिशाखा गाइड लाइन के नाम पर लागू किया गया था. जस्टिस वर्मा ने देश को निर्भया कलंक को धोने के और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कठोर दंड का प्रवधान किया था. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 1912 में निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोंर करके रख दिया था. क्रिमिनल लॉ में संशोधन करने के लिए एक पैनल गठित किया गया, जिसे वर्मा के नाम से जाना जाता है. (Jabalpur CM Shivraj made a big announcement)