दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: इंदौर, रतलाम के बाद अब जबलपुर में रैंगिंग का मामला, छात्र को निर्वस्त्र कर घुमाया - जबलपुर विश्वविद्यालय में रैंगिंग

जबलपुर विश्वविद्यालय से रैंगिंग का मामला (Jabalpur Ragging Case) सामने आया है, जहां कुछ सीनियर छात्रों ने एक जूनियर को हॉस्टल में निर्वस्त्र कर घुमाया. फिलहाल पीड़ित छात्र के समर्थन में NSUI कार्यकर्तोओं ने कुलपति से निष्पक्ष जांच की मांग की है.(Ragging in Rani Durgavati University)

Jabalpur Seniors misbehaved with juniors
जबलपुर विश्वविद्यालय में रैंगिंग

By

Published : Aug 5, 2022, 6:28 AM IST

जबलपुर।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में रैंगिंग का मामला (Jabalpur Ragging Case) सामने आने से हड़कंप मच गया. दरअसल फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला एक छात्र बालक छात्रावास में रहता था, जहां आधी रात को सीनियर्स ने उसे हॉस्टल में कपड़े उतारकर घुमाया. फिलहाल अब पीड़ित छात्र ने यूजीसी में ऑनलाइन रैंगिंग की शिकायत दर्ज की है. (Ragging in Rani Durgavati University)

जबलपुर विश्वविद्यालय में रैंगिंग, छात्र को निर्वस्त्र कर घुमाया

सीनियर्स कर रहे अत्याचार:अपनी शिकायत में छात्र ने बताया है कि सीनियर्स उसे आधी रात में उठाकर बिना कपड़ों के हॉस्टल में घुमाते हैं, इतना ही नहीं छात्र को आधी रात में ठंडे पानी से नहलाया भी जाता है. इसके अलावा भी सीनियर्स उसे कई और तरीकों से प्रताड़ित करते हैं. (Seniors misbehaved with juniors) फिलहाल रैंगिंग की जानकारी सामने आते ही छात्रावासों में जूनियर छात्रों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में FIR, 7 सिनियर्स पर कार्रवाई और 1 साल के लिए हुए निष्कासित

विरोध में उतरी NSUI: फिलहाल NSUI ने रैंगिंग को लेकर आरडीवीवी कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर दोषी सीनियर छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मीडिया से चर्चा के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि, "हॉस्टल में अनियमितताएं लगातार सामने आ रही हैं, एक तो छात्रावास में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं. बाबजूद इसके कई छात्र वर्षों से हॉस्टल में रह रहे हैं, जबकि नियम के मुताबिक 6 वर्ष से अधिक कोई भी छात्र हॉस्टल में नहीं रह सकता." इसके अलावा छात्र संगठन ने रैगिंग के साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की मांग की है.

इंदौर छात्रों से रैगिंग के मामले में पुलिस कर रही जांच, पीड़ित छात्रों के फोन से लिए बयान

जांच जारी, दोषियों पर होगी कार्रवाई:मामले में कुलपति का कहना है कि "शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है, इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details