जबलपुर।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में रैंगिंग का मामला (Jabalpur Ragging Case) सामने आने से हड़कंप मच गया. दरअसल फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला एक छात्र बालक छात्रावास में रहता था, जहां आधी रात को सीनियर्स ने उसे हॉस्टल में कपड़े उतारकर घुमाया. फिलहाल अब पीड़ित छात्र ने यूजीसी में ऑनलाइन रैंगिंग की शिकायत दर्ज की है. (Ragging in Rani Durgavati University)
सीनियर्स कर रहे अत्याचार:अपनी शिकायत में छात्र ने बताया है कि सीनियर्स उसे आधी रात में उठाकर बिना कपड़ों के हॉस्टल में घुमाते हैं, इतना ही नहीं छात्र को आधी रात में ठंडे पानी से नहलाया भी जाता है. इसके अलावा भी सीनियर्स उसे कई और तरीकों से प्रताड़ित करते हैं. (Seniors misbehaved with juniors) फिलहाल रैंगिंग की जानकारी सामने आते ही छात्रावासों में जूनियर छात्रों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
शासकीय मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में FIR, 7 सिनियर्स पर कार्रवाई और 1 साल के लिए हुए निष्कासित