दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jabalpur Mukkabaaz Biker: साइको बाइकर का आतंक! कभी मुक्के तो कभी मारता है रॉड, खौफ ऐसा की घर से डंडे लेकर निकल रही महिलाएं - जबलपुर में साइको बाइकर का आतंक

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. हेलमेट पहने एक्टिवा सवार युवक महिलाओं को पीछे से कभी मुक्का तो कभी राड मारकर फरार हो जाता है. हमलावर का आतंक इस कदर है कि महिलाए अब साथ में डंडा लेकर चल रही हैं. घरों में काम करने वाली महिलाओं ने तो काम करना ही बंद कर दिया है. आरोपी अब तक 20 से 25 महिलाओं को शिकार बना चुका है. महिलाओं ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Jabalpur Mukkabaaz Biker
जबलपुर में साइको बाइकर का आतंक

By

Published : Nov 12, 2022, 10:02 PM IST

जबलपुर। नगर की गलियों में इन दिनों मुक्केबाज बाइकर की इस कदर दहशत (Mukkabaaz Biker Targeting Women in Jabalpur) हैं कि महिलाओं ने घरों से निकलना बंद कर दिया. हेलमेट पहने बाइक पर सवार यह मुक्केबाज तेजी से आता है और फिर महिलाओं को पीछे से कभी मुक्का तो कभी राड मारकर फरार हो जाता है. पीड़ित महिलाओं ने संजीवनी नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, और खुद को सुरक्षित करने अब महिलाएं डंडा लेकर साथ चलने को मजबूर हैं.

जबलपुर में साइको बाइकर का आतंक

महिलाओं को टारगेट करता है सिरफिरा:जबलपुर शहर के संजीवनी नगर क्षेत्र की सड़कें आम दिनों में भरी रहती थीं, पर अब बीते 15 सें 20 दिनों से यह सड़कें सूनी हो गई हैं. वजह है कि एक अज्ञात सिरफिरा महिलाओं को मुक्का मार रहा है. यह मुक्केबाज खास तौर पर घरों में काम करने वाली महिलाओं को टारगेट करता है. बताया जा रहा है कि घरों में काम करने वाली अधिकतर महिलाएं डर के कारण काम बंद कर घरों में बैठ गई हैं. साहस करके कुछ महिलाओं ने संजीवनी नगर थाना पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंप कर FIR दर्ज करवाई है. हमलावर का आतंक इस कदर है कि महिलाए अब साथ में डंडा लेकर चल रही हैं.

जबलपुर में साइको बाइकर का आतंक

Sagar Psycho serial killer साइको नहीं है सागर का सीरियल किलर, जेल में पढ़ रहा है धार्मिक किताबें

आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग:स्थानीय लोंगों का कहना है कि मुक्केबाज कभी बाइक से तो कभी एक्टिवा से आता है और सड़कों पर जा रही महिलाओं को पीछे से मुक्कामार कर भाग जाता है. अभी तक 20 से 25 महिलाएं सिरफिरे मुक्केबाज का शिकार हो चुकी हैं. बीते दिनों स्थानीय लोगो ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी. जिसके बाद सीएसपी प्रतिष्ठा थाने पहुंची और महिलाओं से जानकारी ली. स्थानीय निवासी नवीन जोशी ने बताया कि सिरफिरे आरोपी का कोई समय नही है कि वह कब आता हैं और कब चला जाता है. लोगों की मांग की है कि पुलिस ना सिर्फ गश्त बढ़ाए बल्कि जल्द सें जल्द आरोपी को गिरफ्तार भी करे.

जबलपुर में साइको बाइकर का आतंक

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश जारी: स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी सिरफिरा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे उससे पहले उसे गिरफ्तार किया जाए. इधर संजीवनी नगर थाना प्रभारी शोभना मिश्रा का कहना है कि हमारी टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिरफिरे मुक्केबाज के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details