MP News : स्नैक कैचर युवती से BJP नेता के भाई ने की मारपीट, सांप को पत्थर मारने का विरोध भारी पड़ा, शिकायत वापस लेने का दबाव - सांप को पत्थर मारने का विरोध
जबलपुर में एक युवती के साथ बीजेपी नेता के भाई ने मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके बाद भी पुलिस युवती की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. मारपीट की ये घटना 4 दिन पहले की है. खास बात यह है कि मारपीट करने वाले युवक के घर ही युवती को सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया था. बीजेपी नेता युवती पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है.
जबलपुर।शहर में स्नैक कैचर लेडी के साथ मारपीट की घटना हुई है. युवती के साथ जिस लड़के ने मारपीट की है, वह भारतीय जनता पार्टी के नेता का भाई है. इसी के चलते जबलपुर की कैंट पुलिस मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. जबकि इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवती के साथ मारपीट करते हुए युवक को देखा जा सकता है.
सांप निकलने की सूचना पर बुलाया :मामले के अनुसार जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में एक घर में सांप निकला. इसकी सूचना तुरंत आस पड़ोस के लोगों ने सांप पकड़ने वाली युवती को दी. युवती रात में ही अपने एक साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंची. युवती ने सांप पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान जिस घर में सांप निकला, उसी घर का एक लड़का अमन रजक खुद सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसने सांप को मारने की कोशिश की. सांप के ऊपर उसने एक पत्थर पटक दिया.
सांप को मारने से रोका :इस दौरान युवती ने अमन को सांप को मारने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों में थोड़ी बहस हो गई. इसके बाद अमन नहीं माना और उसने सांप को मारना शुरू कर दिया. युवती को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने अमन को धक्का दे दिया. यही बात अमन को बुरी लग गई. इसके बाद अमन घर से निकाला और उसने थोड़ी दूर जाकर युवती को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अमन ने अपने हाथ का कड़ा उतार कर युवती के चेहरे पर वार किया. इस घटना का एक वीडियो भी लोगों ने बना लिया.
रास्ते में युवती से मारपीट :मारपीट की घटना के बाद युवती जबलपुर के कैंट थाना पुलिस के पास अपने साथियों के साथ पहुंची. इन लोगों ने यहां अमन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई लेकिन 4 दिन बाद भी अब तक पुलिस ने अमन को हिरासत में नहीं लिया है, बल्कि इस घटना के बाद अमन का भाई जो भारतीय जनता पार्टी में नेता है, वह युवती पर दबाव डाल रहा है कि थाने से शिकायत वापस ले. इस मामले में जबलपुर के कैंट थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि उनके पास यह शिकायत आई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.